कनखल पुलिस ने स्मैक के साथ चार दबोचे, 12.4 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपियों को भेजा जेल
हरिद्वार । कनखल पुलिस ने 12.4 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कनखल और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को नशा बेचते थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसओ नरेश राठौड़ के मुताबिक श्रीयंत्र पुल के पास जब पुलिसकर्मी गश्त पर पहुंचे तो पास की झाड़ियों के बीच चार युवक नजर आए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चारों के पास से अलग-अलग पुडि़या से स्मैक बरामद हुई। आरोपी शानू निवासी होली चौक कनखल को 06.10 ग्राम, अमन निवासी सतीघाट कनखल को 1.75 ग्राम स्मैक, राहुल निवासी होली चौक को 2.10 ग्राम, दीपक सैनी निवासी होल चौक को 2.09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।