डेंसो चौक पर स्मैक बेच रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, तलाशी लेने पर हुई 5.33 ग्राम स्मैक बरामद
हरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने देर रात एक युवक को डेंसो चौक से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक डेंसो चौक पर स्मैक बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सचिन सैनी पुत्र उपल सैनी निवासी रावली महदूद को 5.33 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।