बूढ़ी माता मंदिर तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार को मारी टक्कर, स्कूटर सवार की मौत
कनखल । कनखल क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है, जब गणपति धाम फेज-1 राजा गार्डन निवासी रमेश चंद्र दूबे अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे। लक्सर रोड पर बूढ़ी माता मंदिर के पास पहुंचते ही तिराहे पर सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे अमित दुबे की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने इसकी पुष्टि की है।