ली 20 पेड़ काटने की अनुमति और काट दिए 49 पेड़, आरोपी ठेकेदार और बाग मालिक के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय में 20 पेड़ काटने की अनुमति लेने के बाद बाग मालिक और ठेकेदार ने 49 पेड़ काट दिए। मामला सामने आने के बाद प्रभारी उद्यान निरीक्षक ने आरोपी ठेकेदार और बाग मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक मेहतान ज्वालापुर निवासी अशोक कुमार का सराय क्षेत्र में बाग है। अशोक ने उद्यान अधिकारी से 13 दिसंबर को 20 आम के पेड़ काटने की अनुमति ली थी। घिस्सुपुरा पथरी निवासी ठेकेदार डॉ. हनीफ को पेड़ काटने का ठेका दे दिया गया। आरोप है कि बाग मालिक और ठेकेदार ने आम के 39 और लीची के 10 पेड़ों को काट दिया। आम के 19 और लीची के 10 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि प्रभारी उद्यान निरीक्षक मासूम अली की शिकायत पर बाग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share