उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 72 मामले, दून अस्‍पताल में कोरोना संदिग्‍ध महिला की मौत, 244 पहुंचीं कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को रिकॉर्ड 72 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। दून अस्पताल में कोरोना संदिग्ध एक महिला की मौत हो गई। वह शामली (यूपी) की रहने वाली थी और दून अस्‍पताल के आइसीयू में भर्ती थी। कोरोना जांच के लिए सैंपल गया हुआ है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 244 पहुंच गई हैं। इनमें 2 महिलाओं की मौत बीते रोज हो चुकी है, जबकि 59 स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कैंसर पीड़ित बिजनौर निवासी महिला की शुक्रवार शाम मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमित थी। प्रदेश में कोरोना से हुई यह दूसरी मौत है। इससे पहले एक मई को एम्स में ही लालकुआं हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय एक महिला की मौत हुई थी। वह ब्रेन अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी और कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। शुक्रवार को प्रदेश में थैलेसीमिया पीड़ित सात वर्षीय बच्चे समेत कोरोना के सात और मामले आए हैंबिजनौर निवासी महिला का पिछले दो माह से एम्स में कैंसर का उपचार चल रहा था। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने महिला की मौत की पुष्टि की है। महिला 10 मार्च से 29 अप्रैल तक एम्स में भर्ती थी। निदेशक ने बताया कि महिला की कैंसर की सर्जरी की गई थी। उसके बाद वह घर चली गई थी। 9 मई को एक बार फिर जांच के लिए वह अस्पताल आई। फिर से परेशानी होने पर 19 मई को महिला को भर्ती किया गया था। उसी रोज महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। 20 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। और वह कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी, जहां शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *