स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद द्वारा जारी है जरूरतमंदों की सेवा, क्षेत्र में हो रही है सराहना

बहादराबाद । बहदराबाद खंड के औरंगाबाद शिव रसोई में स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद के द्वारा लोक डाउन के समय में भोजन से वंचित असहाय लोगों को आस-पास के क्षेत्र में लोक डाउन के समय में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे । स्वयंसेवकों के द्वारा तन ,मन, धन से भोजन खिलाने का कार्य निरंतर चल रहा है । स्वयंसेवकों के द्वारा सामाजिक दूरी व स्वच्छता ध्यान में रखकर 56दिनों से निरंतर भोजन का कार्य चल रहा है । जिसमें पुलिस प्रशासन प्रशांत बहुगुणा जी थानाध्यक्ष, सिडकुल दिलबर सिंह कंडारी चौकी इंचार्ज,नरेश तोमर,अमित भट्टनिरीक्षक ,नानकी ,हिमानी,, ,अनिल ,व एसपीओ दीपक नौटियाल भोजन वितरण की व्यवस्था में सहयोग किया। सभी स्वयंसेवक,उनका हार्दिक आभार ,अभिनंदन ।इस ईश्वरीय कार्य में 35 से अधिक स्वयंसेवक लगे हैं ।आदित्य चौहान खंड कार्यवाह बहादराबाद के संचालन में यह 56दिन से भोजन का कार्य चल रहा है ।भोजन वितरण रोशनाबाद, अन्नेकी, औरंगाबाद ,टीरा ,नवोदय नगर ,सिडकुल में वितरण किया जाता है । भंडार प्रमुख मोहित आरव, वितरण प्रमुख सचिन, चंद्रमोहन, मा.योगेश, मां लाखन,मा.राजवीर,चरण सिंह ,तेलूराम,विजयपाल ,बिरमपाल, मनीष ,प्रदीप,नितेश, हर्ष, अपूर्व ,अभिनव ,दिशांत, विवेक ,सनी ,प्रियांशु ,भानु प्रताप पदम ,नितिन ,हेमंत,प्रिंस, मोंटू ,सागर ,पीयूष ,राहुल, ममता ,कुरनेश ,गीता, बबीता व विजय चौहान जिला कोषाध्यक्ष भाजपा व जिला नामित सदस्य हरिद्वार आदि इस कार्य को निरंतर ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share