रुड़की: तहबाजारी ठेके के विरोध और निशुल्क बाजार लगाए जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी व्यापारियों ने भूख हड़ताल की, सिंचाई विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

रुड़की । तहबाजारी ठेके के विरोध और निशुल्क बाजार लगाए जाने की मांग को लेकर बुध बाजार सेवा समिति की ओर से दूसरे दिन भी भूख हड़ताल शुरू की गई। व्यापारियों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और बाजार नहीं लगाया।रुड़की में सोलानी पार्क गेट के पास स्थित नहर पटरी पर प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से इस बाजार से तहबाजारी का ठेका एक व्यक्ति को दिया है, लेकिन व्यापारी लंबे समय से इसका विरोध करते आ रहे हैं। करीब दो माह पूर्व व्यापारियों के विरोध के बाद ठेका निरस्त कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से उक्त ठेकेदार को ही विभाग ने फिर से ठेका दे दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि उक्त ठेकेदार और उसके लोग फड़, पटरी, ठेली वालों से प्रति दुकान 180 रुपये से अधिक शुल्क वसूलते है। आरोप है कि उक्त ठेकेदार और उसके साथियों की ओर से व्यापारियों से अभद्रता भी की जाती है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रजनीश सैनी,उपाध्यक्ष परवेज, विनोद कश्यप, रामानंद कश्यप, मुस्तकीम, खुर्शीद आलम, सुभाष उर्फ ऋषिपाल,अरविंद कश्यप, शाहरूख,इरफान, मोनिस,तसलीम, सोमपाल कश्यप, कल्लू, नसीम, जयप्रकाश, शाहिद खान, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *