युवक से मोबाइल झपटने में दो गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम, दोनों आरोपी करते हैं गारमेंट्स का काम

ज्वालापुर । शराब के नशे में धुत दो दोस्तों ने एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन झपट लिया। फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गारमेंट्स का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक घटना बीती सोमवार रात की है, जब कृष्णवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुकुल हाईवे के पास से बाइक सवार दो युवक उनसे मारपीट कर मोबाइल फोन छीनकर जटवाडा पुल की ओर भाग गए। सूचना मिलते ही दरोगा लाल सिंह ने आरोपियों का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अर्जुन यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी- जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ हाल निवासी दयानन्द नगरी वानप्रस्थ आश्रम वाली गली आर्यनगर और यश रौतेला पुत्र कुंवर सिह रौतेला निवासी माल रोड अल्मोड़ा हाल निवासी रेसकोर्स थाना नेहरू कालोनी देहरादून वर्तमान बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से झपटा हुआ फोन भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी गारमेंट्स का काम करते हैं। शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। एसओ कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।