सोशल मीडिया पर चल रही जंग को लेकर आपस में भिड़े दो संगठन, पुलिस ने लाठी फटकार कर कार्यकर्ताओं को दौड़ाया, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन में संगठन के जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी

रुड़की । सोशल मीडिया पर चल रही जंग को लेकर दो संगठनों के कार्यकर्ता रामपुर चुंगी पहुंच गए। कार्यकर्ता एक दूसरे को ललकारते हुए आमने-सामने आ गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठी फटकार कर कार्यकर्ताओं को दौड़ा दिया। पुलिस कोविड कर्फ्यू उल्लंघन में संगठन के जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। खुफिया विभाग भी दोनों संगठनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों के बीच काफी समय से सोशल मीडिया पर जंग जारी है। पूर्व में दोनों पक्षों के बीच टिप्पणियों के कथित ऑडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ ऑडियो और वीडियो भी पुलिस तक पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर एक बार फिर दोनों संगठन आपस में उलझ गए। एक दूसरे को ललकारने लगे और रामपुर चुंगी पर आने की बात कही। शुक्रवार रात से ही सोशल मीडिया पर विवाद ने तूल पकड़ दिया था। रात को एक संगठन के कार्यकर्ता रामपुर चुंगी पर पहुंच गए तो रविवार को दूसरे संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी से फेसबुक लाइव कर चुंगी पर आने को कहा। इस ललकार के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे। दोनों संगठनों की ओर से एक दूसरे को ललकारना शुरू कर दिया। खुफिया विभाग को इसकी भनक लग गयी थी, कोविड कर्फ्यू का हवाला देते हुए संयम बरतने को कहा गया। खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस भी अलर्ट हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने के लिए लाठी फटकार कर कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया। इस बीच मौके पर काफी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। एसएसआई गंगनहर देवराज शर्मा ने बताया कि रामपुर चुंगी पर कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *