लक्सर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया, सट्टा पर्ची व नगदी बरामद

लक्सर । कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए दबोचा लिया। पुलिसकर्मी गंभीर सिंह व अव्वल सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने जसोदपुर की पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैठे एक व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1950 रुपये की नगदी सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खुर्शीद निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी बताया है। वही दूसरी तरफ कोतवाली के पुलिसकर्मी गंगा सिंह व नारायण सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौहम्मदपुर कन्हारी के युवक जुल्फिकार को 1410 रुपये की नकदी व सट्टा पर्ची के साथ पकड़ लिया।
