इमलीखेड़ा नगर पंचायत बनने से ग्रामीणों में खुशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का जताया आभार

इमलीखेड़ा। घाड़ क्षेत्र के इमलीखेडा को गांव माजरी-गुम्मावाला और रांघड़वाला को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है। नगर पंचायत बनाए जाने से क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी। क्षेत्रवासियों ने कहा की नगर पंचायत बनने से विकास को और गति मिलेगी। पिरान कलियर विधानसभा के ग्राम इमलीखेड़ा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की थी। अब इसका आदेश जारी हो चुका है। इमलीखेड़ा और तीन अन्य गांव माजरी-गुम्मावाला और रांघड़वाला को मिलाकर नगर पंचायत बना दिया है। जिसे लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजपा नेता व सहकारी समिति मेहवड़ खुर्द चेयरमैन अनिल पाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पिछले वर्ष रामलीला के मंच से इमलीखेड़ा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी। उनके अथक प्रयास से इमलीखेड़ा गांव में तीन गांव को मिलाकर नगर पंचायत बना दिया है, हम सभी कार्यकर्ता मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं। कहा कि इमलीखेड़ा क्षेत्रवासियों को नगर पंचायत बनने का इंतजार काफी दिनों से था। वहीं शासन ने नगर पंचायत बनाने के बाद नव गठित नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर विनोद कुमार श्रेय को नियुक्त कर दिया है। इस दौरान वीरेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, डॉ. विजयपाल प्रजापति, वीरेंद्र आर्य, राजेश धीमान, वीरेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, विनोद पाल, परवीन पाल, महेंद्र रोड, सतीश रोड, शिव कुमार गोयल, विनीत रोड, ब्रजपाल रोड, विनीत रोड, अवनीश प्रजापति व बबलू आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *