शिवालिक नगर क्षेत्र में मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य शुरू, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी से की अपील, बोले- मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है युवाओं की भागीदारी

शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में नव मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य बीएलओ के साथ मिलकर करवाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि भाजपा संगठन व अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग बूथ पर जाकर पिछले कई दिनों से नव मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में टिहरी विस्थापित कॉलोनी सिंचाई विभाग के कार्यालय में कॉलोनी में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए गए। इसके साथ ही जिनके वोट रह गए और जिनके पहचान पत्र में त्रुटियां थी ऐसे निवासियों के फॉर्म भरवाने का कार्य किया गया। और क्षेत्र के निवासियों की समस्या का समाधान किया गया। कैलाश भंडारी ने सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि जिस भी क्षेत्रवासी का मतदाता पहचान पत्र अब तक नहीं बना है वह सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का लाभ उठाकर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बना ले। इस दौरान युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा, टीहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश गौड़, मंडल मंत्री पुरषोत्तम भारती, अश्वनी, बीएलओ प्रगति, मीनू ,दीप्ति रितु ,सारिका, सरिता, चंदा ,अलका व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *