रुड़की भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा वर्ष 2017 से भी अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे: ऋषिकेश मेयर अनिता ममगई

रुड़की। भारतीय जनता पार्टी ने रुड़की में चुनाव अभियान का शुभारंभ किया ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगई ने सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की। आदर्श नगर स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ऋषिकेश में अनीता ममगई ने कहा कि भाजपा ही सर्व समाज की हितेषी पार्टी है उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है कोरोना काल में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने लोगों के बीच रहकर जनसेवा की कहा कि रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा ने कोरोना काल में लोगों के बीच रहकर उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई। कहा कि सदैव जनता के बीच रहने वाले विधायक को ही एक बार फिर से जिताएं। विधानसभा प्रभारी मनोज गर्ग ने कहा की प्रदेश में इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रही है और उन्हें विश्वास है कि रुड़की की जनता पहले से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को विजई बनाएगी। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने शहर की सूरत बदलने काम किया है उनका प्रयास रहा है कि शहर में किसी प्रकार की विकास की कमी न रह जाए कहा कि रुड़की को मॉडल सिटी बनाने कि वह और उनके प्रयास लगातार जारी हैं और इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है लोगों से अपील की कि उनके पक्ष में मतदान करें। कार्यक्रम में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वैध टेकबल्लभ ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा प्रवीण सन्धु,श्यामवीर सैनी, धीर सिंह, अजय प्रधान,नरेश शर्मा,कवीश मित्तल, संजय त्यागी, पंकज सतीजा संजीव तोमर,सत्येंद्र राणा, नवीन गुलाटी, रवि प्रकाश, भरत कपूर,अमित चौहान,संदीप चौहान मुकेश शर्मा अश्वनी शर्मा रजनीश सैनी ,राहुल राणा,सरदार पुष्पेंद्र,वरुण मदान,आशीष शर्मा मनोज गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *