आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूरा प्रधान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, कहा भाजपा-कांग्रेस जातिवाद को दे रही बढ़ावा

पिरान कलियर। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूरा प्रधान के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस यह जातिवाद को बढ़ावा देती हैं। विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का काम करती है। यह आपस में जनता को लड़ाने का काम करते हैं। इस चुनाव में आपसी मतभेदों को भूलकर बसपा के प्रत्याशी भूरा प्रधान को अपना समर्थन दें। उन्होंने कहा की यदि आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी जीत कर विधानसभा जाएगा तो कलियर क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी और युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूरा प्रधान ने कहा कि यदि कलियर विधानसभा की जनता मुझ पर विश्वास जताती है और मुझे जीता कर विधानसभा भेजने का काम करती है तो कलियर में विकास कार्य किए जाएंगे। दरगाह साबिर पाक में जो विकास कार्य रुके हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को केतली के निशान के सामने वाला बटन दबाकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने का काम करें। समाजसेवी इरफान कुरैशी ने कहा के भूरा प्रधान एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्हें किसी भी वक्त मिला जा सकता है। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं इसलिए हमें भूरा प्रधान को जीता कर विधानसभा भेजना है। इस अवसर पर इमरान, समीम, नोमान रजा, मुस्तकीम, इरफान त्यागी, नाजिम, नदीम, अमानत, गय्यूर आदि लोग मौजूद रहे।