पथरी में भूमि विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में छह लोग घायल हुए

 

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा में रविवार को एक परिवार के दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
पथरी थाना अंतर्गत गांव घिससुपुरा में एक ही परिवार के कई लोगों में भूमि बंटवारे को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा है। शानिवार को परिवार के कुछ लोग उक्त भूमि पर कब्जा करने लगे। इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को लगी तो वह भी भूमि पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों ओर से गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। करीब आधा घंटे तक हुए मारपीट में वहां अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच मे घुसकर बीच बचाव कराया। मारपीट में छह लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जबकि एक अन्य मामले में चांदपुर निवासी एक महिला को उसके परिवार के सदस्य ने सर पर डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया है। मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *