हम जन सेवा करते हैं, साजिश नहीं: प्रदीप बत्रा, पीड़ित परिवारों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जरुर दिलाएंगे सरकारी सहायता

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हम जन सेवा करते हैं और ओछी राजनीति व साजिश कभी नहीं करते। जनता पहले भी हमारे साथ थी और आज भी हमारे साथ है और आगे भी हमारे साथ ही रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को मुगालता होगी उन्होंने उन्हें चेयरमैन और दो बार विधायक बना है यह उनकी गलतफहमी है मुझे चेयरमैन भी रुड़की शहर की जनता ने बनाया था और दोनों बार विधायक भी जनता ने ही बनाया है और आगे भी जनता उन्हें रुड़की विधायक के रूप में चुनने जा रही है। नकारात्मकता उन पर कभी हावी नहीं रही है और उन्होंने कभी भी नकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले लोगों का साथ दिया है। यदि कोई मेरे पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश करेगा तो ऐसी कोशिश किसी की भी सफल नहीं होगी। शेरपुर के मृतक परिवारों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए सरकारी सहायता दिलाने का वादा किया था वह अपने वादे पर आज भी कायर है और निश्चित रूप से वह सरकार से मृतक परिवारों को सहायता जरुर दिलाएंगे पर किसी के दबाव में आकर नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में तीन साल पहले चाचा भतीजे की हत्या से सनसनी फैल गयी थी।जबकि हमें पता चला है विधायक प्रदीप बत्रा ने पीड़ित परिवार को 21-21 हजार रुपये व्यक्तिगत रूप में आर्थिक सहायता के रूप में दिए थे। जबकि राज्य सरकार ने भी मदद के लिए 50- 50 हजार की आर्थिक सहायता दी है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है अब कुछ लोग परिजनों को भृमित कर गलत राजनीति कर रहे है । लेकिन चुनाव का समय आते ही विपक्षी राजनीति पार्टियां बिना बाद मुद्दा बना रहे है। जबकि सरकार भी पीड़ित परिवार पूरी मदद कर रही लेकिन जो लोग इसमें राजनीति कर रहे उनके मनसूबे गलत है जोकि आने वाले चुनावों में सफल नही हो सकेंगे।वही पीड़ित परिवार की महिला ने अपना बयान देते हुए बताया कि उन्हें 70-70 हजार रुपए की राशि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दी गयी थी।विधायक बत्रा ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के द्वारा 2.5 लाख रूपेय की सहायता जल्द ही परिवार को मिल जाएगी। इस बाबत उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक से बात भी की है। उन्होंने कहा कि राजनीति क्षेत्र में सक्रिय बहने रहना का सबका अधिकार है । लेकिन मृतकों की आड़ में इस तरह की ओछी राजनीति किसी को नहीं करनी चाहिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *