कोरोना वारियर्स, सरकारी कार्मिकों को वितरण की जाएगी औषधि, हरिद्वार जनपद में एक लाख ओषधि की जाएगी वितरित

हरिद्वार । आयुर्वेद एंव युनानी विभाग में चिकित्साधिकारी स्वास्तिक जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला जिलाधिकारी श्री रविशंकर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हरिद्वार में तैयार की गयी औषधि वितरण की औपचारिक शुरूआत के बाद अब सबसे पहले औषधि का वितरण कोरोना वाॅरियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर, कोरोना आपदा मे कार्य कर रहे सरकारी कार्मिकों, रेड या कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों के बीच किया जायेगा। अभी औषधि का निर्माण गतिमान है उपलब्धता के आधार लोगों में औषधि वितरण किया जायेगा। हरिद्वार जनपद में लगभग एक लाख आबादी को किट के वितरण किये जाने की योजना वर्तमान में बनायी गयी है।  भविष्य में इसकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। दवा का उत्पादन भी बढ़ाया जायेगा। किट का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आयुष संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा और दवा के प्रयोग के बाद से उसके शरीर में आये बदलावों की जानकारी निर्धारित आॅनलाइन प्रारूप देने होगी। यह एक रिसर्च आधारित प्रक्रिया है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी किट का प्रयोग करने पर अनिवार्य रूप् से देनी होगी। प्रयोग के बाद लाभार्थियों के अनुभव के आधार पर दवा पर आयुर्वेदिक किट को वैश्विक मान्यता दिलाना का प्रयास किया जायेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *