भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, कार्यकर्ताओं ने किया 32 यूनिट रक्तदान, जिलाध्यक्ष सागर गोयल ने कहा कोविड 19 महामारी में जरूरतमंद की सहायता के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर
रुड़की । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रुड़की सिविल अस्पताल में जिला अध्यक्ष सागर गोयल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।। कोरोनाकाल मे हर व्यक्ति, संगठन और समूह द्वारा अपने अपने तरिके से योगदान कर रहा है,ऐसा ही योगदान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन करके किया गया है। जिला अध्यक्ष सागर गोयल ने कहा कोविड 19 महामारी के निमित्त जरूरतमंद की सहायता हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।भाजपा युवा मोर्चा ने पूर्व में 50 दिन मोदी रसोई चलाकर जरूरतमंद को घर तक भोजन पहुंचाया था व नागरिकों को कोरोना महामारी से जागरूक करने हेतु सामाजिक संदेश देने के लिए रोड पेंटिंग की थी और अब रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिला महामंत्री आदेश सैनी व मंडल प्रवीण सिंधु ने कहा की युवा मोर्चा द्वारा कोरोना महामारी कैसे संकट में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। रक्तदान करने वालों मैं ज़िला उपाध्यक्ष व पार्षद संजय कश्यप,मंडल आपाध्यक्ष गौरव त्यागी,निकुंज वर्मा,राहुल कुमार,अनुभव त्यागी,सचिन गुर्जर,टोनी गंगा भक्त,विवेक त्यागी,वरुण गोयल,अवनीश कौशिक,सुरेश वर्मा,अंकुर जैन,नीरज कुमार,वासुदेव सैनी,रविश कुमार,प्रतिभा चौहान,ममता राणा आदि कार्यकर्ता शामिल है।