कोटवाल सीट पर जीती बसपा समर्थित सोनिका, सुषमा बनी गोवर्धनपुर ग्राम पंचायत की प्रधान

रुड़की । कोटवाल आलमपुर जिला पंचायत सीट पर सोनिका विजयी हुई है । उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निशा चौधरी को 641 मतों से हराया है। सोनिका पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह की पुत्री है। कोटवाल आलमपुर जिला पंचायत सीट पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह खंड विकास कार्यालय कुरढ़ी पर शुरू हुई । सोनिका को 4497 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निशा को 3856 मत मिले इसके अलावा राहत जिया को 1058 तथा अंजू को 223 मत मिले हैं 284 मत निरस्त हुए हैं। निर्वाचन अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने परिणाम की घोषणा की तथा विजेता को प्रमाण पत्र जारी किया है । उन्होंने बताया है कि सोनिका 641 मतों से विजयी हुई है। विजय घोषित होने के बाद चौधरी राजेंद्र सिंह समर्थकों ने जश्न मनाया और मिठाई वितरित कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी राजेंद्र सिंह के अलावा शमशाद अली मीर हसन राहुल अंशुल चौधरी प्रताप सिंह अशोक चौधरी चौधरी विजेंद्र सिंह आदि काफी लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर खानपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना हुई। मतगणना में गांव की सुषमा रानी 543 वोट पाकर विजयी हुई। गोवर्धनपुर पंचायत के ग्राम प्रधान अनिल कुमार का पिछले दिनों बीमारी से देहांत हो गया था। तभी से यहां उपप्रधान की ओर से प्रधान का कार्यभार वहन किया जा रहा था। पिछले दिनों यहां प्रधान पद के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्रधान पद के लिए गांव की सुषमा रानी, सुंदरलाल, गुलशन, लाल सिंह और दीपा रानी ने नामांकन पत्र जमा कराया था। तीन दिन पहले गांव में मतदान कराया गया था। मतदान में कुल 1314 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था। शनिवार को हुई मतगणना में सुषमा रानी 543 वोट लेकर पहले स्थान पर रही। जबकि सुंदरलाल को 311, गुलशन को 252, लाल सिंह को 110 और दीपा रानी को 56 मत मिले। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुषमा रानी को 232 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *