स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया
रुड़की । नगर निगम सभागार में आयोजित स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट एवं नगर स्वास्थ्य अधिकरी डॉक्टर विक्रांत सिरोही द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न होटल,हॉस्पिटल,नर्सिंग होम,पेट्रोल पंप तथा कॉलोनी आदि में स्वच्छता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इन संस्थानों द्वारा जो सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से ध्यान रखा गया है,इसी के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने पर नगर निगम रुड़की की ओर से प्रोत्साहन के रूप में इनको सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का उनका सपना है तथा इसमें नगर निगम के अलावा विभिन्न संस्थान एवं संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाना सराहनीय है। इस अवसर पर रमेश जोशी,डॉ.नवनीत शर्मा व आशीष अग्रवाल,मृदुल कुमार,समाजसेवी अरविंद कश्यप,प्रवीण मेंदीरत्ता ब्रांड एंबेसडर वाई के चौधरी एवं अंजुम गौर,रीना अग्रवाल, देवांशु व राजन यादव सहित होटल,नर्सिंग होम,पेट्रोल पंप,कॉलोनी के स्वामी मौजूद रहे।