देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया: सेठपाल परमार, बिंदुखड़ग गांव में सरदार पटेल विचार मंच की ओर से मनाई गई जयंती

रुड़की । बिंदुखड़ग गांव में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। इसलिए पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।विधायक ममता राकेश ने कहा कि जब देश 1947 में आजाद हुआ, उस समय देश में कई रियासतें थी। उन राज्यों की रियायतों को भारतीय संविधान तहत चलने के लिए उन्हें एकजुट करना अनिवार्य था। कुछ रियायतों ने सहज ही इसे स्वीकार कर लिया तो कुछ रियायतों ने देश के संविधान को मानने से मना कर दिया था। उस समय सरदार पटेल को यहां काम सौंपा गया सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी रियायतों को देश की एक धारा में लाने का काम किया था। पीसीसी सदस्य राजपाल सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के इरादे मजबूत थे। इसीलिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। उनके बताये गये रास्ते पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। सेठपाल परमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरो कर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया था। इस अवसर पर सुशील राठी, राजेंद्र चौधरी, सेठपाल सिंह, संदीप कुमार, राव बिलाल,महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सैनी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *