श्याम प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया: प्रदीप बत्रा, भाजपा पूर्वी मंडल द्वारा पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई

रुड़की । भाजपा पूर्वी मंडल द्वारा सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकेगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। मेयर गौरव गोयल ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश में दो विधान,दो निशान की परंपरा को समाप्त करने तथा धारा 370 हटाने के लिए कश्मीर में लाल चौक पर देश का झंडा बुलंद किया था।आज उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है।उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की अलख जगाई तथा उन्होंने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर,महामंत्री बृजमोहन सैनी, वीके कुश,ललित मोहन अग्रवाल,राजन गोयल,आदर्श गुप्ता,ममता राणा,संजय त्यागी,श्याम भारद्वाज,वीके कुश,विपिन कुमार,योगेश त्यागी,रीना अग्रवाल,सीमा गोयल,मनीषा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहरोज आलम,जमील अहमद सोशल मीडिया प्रभारी,कोषाध्यक्ष अनवर अली,मंडल अध्यक्ष अंजुम गौर,जिला मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त,प्रधान मुन्ना,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सालिम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *