समाज में सार्थक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं युवा: निधि,रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज ने भीषण गर्मी में पक्षियों, कुत्तों और गायों को पानी और भोजन देने की पहल के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज ने भीषण गर्मी में पक्षियों, कुत्तों और गायों को पानी और भोजन देने की पहल के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। मेथोडिस्ट गर्ल्स स्कूल के एनएसएस विंग के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज दाना -पानी नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना में रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं और पक्षियों को अलग-अलग पानी और भोजन उपलब्ध कराने के लिए छोटी इकाइयां स्थापित करेगी। रोटरी जिले के डीजी 3080 अजय मदन , जो आज के समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा एक अद्भुत काम कर रहा है और यह एक अच्छी पहल है। मुजीब मलिक और रवि प्रकाश और मेथोडिस्ट गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अमिता खरे ने पर्यावरण के अनुसार शहरी क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। क्लब की अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने कहा किकिसी भी राष्ट्र का सभ्य युवा उसकी समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे उसका क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। युवा अगर समाज में बदलाव लाने की ठान लें तो ऐसा कर सकते हैं। विभिन्न स्थानों पर रखे जाने वाले पानी के बर्तनों के रख-रखाव के लिए बोवो रेस्क्यू जैसे युवा संगठन रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा के साथ हाथ मिलाने आए हैं। कार्यक्रम में मौजूद ठाकुर संजय सिंह, डॉ कावेरी गुप्ता, आयुष बाटला, माणिक्य वधावा, ध्रुव सेठी, गौरव शर्मा. कॉलेज की छात्राओं अश्वथी आंचल विदुषी और मुस्कान ने पर्यावरण विशेषकर पक्षियों को बचाने के लिए जागरूकता के लिए सुंदर कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *