पुराने साथियों से मिलकर खुश हुए सभी पूर्व-छात्र, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में पूर्व छात्र सम्मलेन-2021 समारोह का आयोजन

रुड़की । पूर्व स्मृतियों को तरो ताजा करने हेतु आज केंद्रीय विद्यालय वन रूड़की में पूर्व छात्र सम्मलेन-2021 का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्थानों से इस विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रूड़की पूर्व छात्र संगठन ने किया। जिसमे करीब 120 छात्र- छात्रों ने शिरकत की । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी (सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षिका) रही । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ विधि विधान से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तुलसी का वृक्ष देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूर्व छात्रों द्वारा मोर्निंग असेंबली का कार्यक्रम किया गया । सभी अतिथियों का प्राचार्य वी के त्यागी ने औपचारिक स्वागत किया। अपने समिति के सदस्यों का परिचय देते हुए श्रीमती नीलम सिंह ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार त्यागी, उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, महासचिव अश्विनी भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, ऑडिटर ऋषि चौरसिया है।


इस अवसर पर विद्यालय के दिनों की याद ताजा करते हुए बैच 1977 में पास हुए तथा पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार त्यागी ने बताया की इस समिति का मुख्य उद्येश्य पूर्व छात्रों द्वारा मिलकर अपने विद्यालय के पुराने दिनों को याद करना तथा वर्तमान छात्रों को करियर तथा अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित दिशानिर्देश तथा मदद पहुचाना है ।
विद्यालय के इस कार्यक्रम में शोभा बढ़ाने वाले शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में प्रोफेसर मुकुट लाल शर्मा, (प्रोफ़ेसर आईआईटी रूड़की, राजकुमार शर्मा (सेवानिवृत अंग्रेजी प्राध्यापक), श्री साजिद, कांग्रेसी नेता रश्मि चौधरी, कैप्टेन सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती रश्मि जिंदल (भौतिकी शिक्षिका), प्रिंस शर्मा (पत्रकार), शैलेश सती( ब्रिगेडियर ), आकाश चौधरी, गौरव देव त्यागी, मिनाक्षी लक्षओरा, तनूजा अधिकारी, आयुषी सैनी, प्रकृति, सारा, प्रीति कुमारी, गार्गी अन्थ्वाल, आयुष कुमार आदि रहे | पूर्व छात्रों द्वारा अध्ययन के समय की आपबीती एवं स्वयं के अनुभव साझा किये गये |सबके चेहरे अपने स्कूल के दिनों को याद करके प्रफ्फुलित हो गये |पूर्व छात्रों द्वारा कव्वाली गायन, गींत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने आगंतुकों का मन मोह लिया |
इस अवसर पर प्राचार्य वी के त्यागी ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मलेन की परम्परा एक स्वस्थ शुरुआत है जिससे व्यक्ति अपने छात्र जीवन की खट्टी मीठी यादों के साथ जीवंत रहता है | उन्होंने साथ में ये भी इच्छा जाहिर की कि पूर्व छात्रों को आपस में संयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जोड़ना है । कार्यक्रम का संचालन सुश्री गार्गी अन्थ्वाल तथा प्रीती कुमारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में श्रीमती रजनी जोशी, श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती बीना कर्णाटक, तथा श्रीमती राखी दायमा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share