खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा धरनारत श्रमिकों को इंसाफ दिलाएंगे, सीएम से करेंगे वार्ता, हर स्तर पर श्रमिकों के साथ

खानपुर । भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने लक्सर में धरनारत फैक्ट्रीकर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने श्रमिकों को देहरादून ले जाकर सीएम से बात कराने का भरोसा दिया। कहा कि इसके बाद भी बात नहीं बनी तो फिर नैनीताल हाईकोर्ट में मामला उठाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने श्रमिकों को एक लाख रुपये देने की बात भी कही। लक्सर टायर फैक्ट्री की छह ट्रेड यूनियन के करीब डेढ़ हजार श्रमिक त्रिवार्षिक समझौते के विरोध में दस दिन से फैक्ट्री गेट पर धरना दे रहे हैं। रविवार को खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने धरनास्थल पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। श्रमिकों ने विधायक से मिलकर त्रिवार्षिक समझौता एक जून के बजाय एक जनवरी से लागू करने, जनवरी से अब तक का एरियर देने, शिक्षा भत्ता शुरू करने, रिजर्व पूल वर्कर्स को स्थायी करने व उत्तराखंड दिवस की छुट्टी देने की मांग उठाई। विधायक ने श्रमिकों को देहरादून आने का न्योता देते हुए कहा कि वे सीएम से समय लेकर श्रमिकों की उनसे मुलाकात कराएंगे। साथ ही भरोसा दिया कि अगर फिर भी उनकी बात नहीं मानी गई तो फिर नैनीताल हाईकोर्ट का रास्ता खुला हुआ है। उन्होंने हाईकोर्ट में लड़ाई के लिए श्रमिकों को एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर अशोक कुमार, कप्तान सिंह, चैनपाल, गोविंद कुमार, राजीव कौशिक, रामकुमार, जयविंद्र खटाणा, कृष्ण बलदेव पाल, निशांत कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, सहीपाल, पंकज शर्मा, अंकित नागर, सुरेंद्र शर्मा, सुधीर पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share