नगर पालिका शिवालिक नगर के विशेष स्वच्छता सप्ताह का समापन, कचरे से आय तथा कचरा निस्तारण विषय पर डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन, अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कचरा प्रबंधन पर डिजिटल संदेश प्रसारित किया
शिवालिक नगर । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में मनाए जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में कचरा अलग करो दिवस, मोहल्ला समितियों को सम्मानित आदि करने का काम किया गया। कचरे से आय तथा कचरा निस्तारण विषय पर डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन शिवालिक नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एटीएम चौक, नवोदय नगर चौक, टिहरी विस्तापित, सुभाष नगर, चिन्मय डिग्री कॉलेज पर किया गया।पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा कचरा प्रबंधन पर डिजिटल संदेश प्रसारित किया गया। साथ ही विशेष स्वच्छता अभियान पीएससी कैंपस में चलाया गया। इस अवसर पर पालिका अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, कैलाश भंडारी, गौरव गुर्जर, अमित भट्ट, अरुण पंडित, विशाल सिंह, मुकेश आदि शामिल रहे।