बर्फ फैक्टरी से अमोनिया गैस के रिसाव का खतरा, स्थानीय लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश

भगवानपुर । कस्बे स्थित बर्फ फैक्टरी से अमोनिया गैस रिसाव का खतरा बताते हुए स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम स्मृता परमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर कस्बे में स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव होने लगा तभी आसपास में रहने वाले लोगों मैं अफरा-तफरी का माहौल बन गया ग्रामीणों ने मामले की जानकारी उप जिला अधिकारी भगवानपुर को दी सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी स्मृता परमार व तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने मौके पर पहुंचकर घंटों तक मामले की पड़ताल की साथ ही। आवश्यक कार्रवाई किए जाने की दिशा निर्देश भी दिए। उप जिला अधिकारी स्मृता परमार ने बताया कि कस्बे में स्थित आइस फैक्ट्री से गैस रिसाव की जानकारी मिली थी जिस पर मौके पर पहुंचकर पड़ताल की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग से भी वार्ता की जा रही है साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *