नामावली पर मंगलवार को की जा सकती है आपत्ति

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बी0के0 मिश्रा ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली-1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत) के अनुसार निर्वाचक नामावली तैयार हो गयी है और उसकी एक प्रति अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार, कार्यालय में एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिए कोई दावा या सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति या किसी प्रकार के कोई विवरणों के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे दिनांक 29.06.2021 से 05.07.2021 तक या उससे पूर्व निर्धारित प्रपत्र-2, 3 या 4 में जो भी समुचित हो, दाखिल किया जा सकता है। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति या तो अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) हरिद्वार या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) को एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किये गये कार्मिकों को उपर्युक्त दिनांक तक प्रस्तुत किया जाए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *