बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम करेंगे रोशन: प्रदीप बत्रा, श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान महोत्सव का आयोजन

रुड़की । श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही विज्ञान मेला और विज्ञान ड्रामा की भी प्रस्तुति दी गई। लालकुर्ती स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एसपी सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी आकंक्षा राठौर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके उपरांत छात्राओं ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा बच्चों ने अच्छे मॉडल बनाए है यही बच्चे कल प्रदेश स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपने मॉडलों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अपील की कि तकनीकी को आगे बढ़ाने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दें। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आए छात्र छात्राओं द्वारा अपने द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विज्ञान ड्रामा भी छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला विज्ञान समन्वयक डा. रविंद्र चौहान, संस्था अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल, गौरी शंकर खंडेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share