खेत में फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद

 

रुड़की । खेत में फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर में बिसारत और प्रवेज पक्ष में खेत जोतने और राख डालने को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस बीच बिसारत पक्ष ने देसी तमंचे से जान से मारने की नियत से प्रवेज पर फायर झोंका था। इसमें प्रवेज बाल-बाल बच गया था। खेत पर जमकर हंगामा हुआ था।
इस बीच किसी ने अपने फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। वीडियो में बिसारत और एक अन्य के हाथ में देसी तमंचा दिखाई दे रहा था। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि हत्या के प्रयास में बिसारत, आजम पुत्र इलियास और नूर आलम उर्फ बुद्धू पुत्र मुनफैत निवासी कान्हापुर के खिलाफ केस दर्ज है। अनीश, नफीस, प्रवेज पुत्र यासीन, फारूक पुत्र रईस, सुहैल पुत्र हनीश निवासी कान्हापुर के खिलाफ बलवा, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। हत्या के प्रयास में बिसारत निवासी कान्हापुर को एक देसी तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share