सड़कें गडढ़ा मुक्त न होने पर विधायक ने ईई को आड़े हाथों लिया
रुड़की। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर कलियर विधायक ने नाराजगी जताया। उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं।
कलियर विधायक फुरकान अहमद लोक निर्माण विभाग के कार्यलाय में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों के मरम्मत कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सूची मांगी। अधिकारी समय रहते सूची नहीं दे पाए। इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीएम सभी विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि दो माह पहले उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की कुछ सड़कों की मरम्मत कराने के लिए सूची की अधिकारियों को दी थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे रोज सड़कों पर चलने वाले लोग दुर्घटना में घायल हो रहे हें। लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने कहा कि विधायक की ओर से क्षेत्र की सड़कों में हुए गड्ढों को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बताया कि वह विधायक के साथ जाकर मौका मुआयना करेंगे।