कृषि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण अत्यंत आवश्यक, भगवानपुर के डाडली गांव में कृषि संकाय द्वारा किसान संगोष्ठी एवं मेले का आयोजन

भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र के डाडली ग्राम स्थित सरस्वती गोचर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा किसान संगोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन महाविद्यालय के प्रबन्धक अमित चौधरी व सचिव अनित कुमार ने किया। किसान मेले का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रामपाल सिंह ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध राकेश ने की। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. रामपाल सिंह ने कहा कि कृषि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण अत्यंत आवश्यक है और सरस्वती गोचर स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने क्षेत्र में पहल करके किसानों तथा कृषि से जुड़ी समस्याओं क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयत्न किया है जो अत्यन्त सराहनीय है अपने अध्यक्षीय भाषण में सुबोध राकेश ने कहा कि आने वाला समय खुशी तथा कृषि से जुड़े पौधों और उद्योगों का ही है अतः ज्यादा से ज्यादा लोगों को कृषि के विषय में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है किसान ही इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं अतः किसानों की समस्याओं का सही समाधान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिनमें पंतजली , इंडोफिल, एडवानटा, दयाल, भू अमृत, आइशर ट्रैक्टर, महिंद्रा, एडवांटा गोल्डन, पी एच एम , आदि । जिन पर विभिन्न बीज, कीटनाशक एवम् पशु आहार आदि का प्रर्दशन किया गया । जिसमे पतंजलि , एडवान्टा, इंडोफिल प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुष्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी के प्रभारी डॉ . पुरुषोत्तम कुमार , बी के चोधरी एच सी डी आई रुड़की व दिनेश कुमार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर भगवानपुर व सीनियर शुगर केन मैनेजर , इन सभी ने क्षेत्र के आए किसानों को नई तकनीकी की जानकारी दी । इस कार्यक्रम में चौधरी वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार , रवि कुमार , प्रदीप, मनीष धीमान , दीपक , अर्जुन सिरोही, विनीत सालार, डॉ. गुलफशा नाज, डॉ. अरविन्द कुमार, इसरार , प्राची , मुकर्रम अली , वंश , दीपमाला , गुलसीन, पूजा, अंशु , नेहा हर्षवर्धन ,यश चौधरी, दीपक , अनमोल, शिवम , नीतू , निर्मल आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *