मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने किया रुड़की ब्लॉक का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

रुड़की। आज मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा ब्लॉक रुड़की का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की ओर योजनाओं को सही प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ हरिद्वार आकांक्षा कोण्डे द्वारा ब्लॉक रुड़की का निरीक्षण किया गया। इससे पहले उनके द्वारा लक्सर, खानपुर आदि ब्लॉकों का भी निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीडीओ रुड़की से ब्लॉक स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की और उन्हें निर्देशित किया कि वह जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर उन्हें योजनाओं से अवगत कराये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके बाद उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां बीडीओ द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर चेकअप सेंटर बनाया हुआ है, जिस पर सीडीओ द्वारा चिकित्साधिकारी को तत्काल चेकअप सेंटर हटाने के लिए निर्देशित किया गया और कहा कि यदि उन्हें चेकअप केंद्र की जरूरत है, तो वह उन्हें आवेदन करें। वह इसका समाधान निकालेंगी। इसके साथ ही उन्होंने पशु चिकित्सा केंद्र के पास ही खाली पड़ी जगह को चेकअप सेंटर के लिए उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात सीडीओ आकांक्षा कोण्डे द्वारा महिला समूहों द्वारा संचालित कैंटीन का भी अवलोकन किया गया और वहां रखें हस्त निर्मित घरेलू उत्पादों को भी देखा गया, जिसकी उन्होंने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और रोमा सैनी के प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि वास्तव में महिला समूहों द्वारा साफ स्वच्छ तरीके से कैंटीन का संचालन किया जा रहा है, आगे भी वह इसे बरकरार रखें। वहीं उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन के बंद मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि इसे जल्द दुरुस्त कराया जाए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। वही सीडीओ के निरीक्षण की भनक लगते ही ब्लॉक के सभी अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट रहे और ड्यूटी पर समय से पहुंच गए। सभी ने अपनी सीट टेबल और आसपास के परिसर को साफ सुथरा बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share