देहरादून । ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुई कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के बाद प्रशासन ने मंगलवार देर रात शहर के पय और बिगर बार में ताबड़तोड़ छापे।जिलाधिकारी सविन बंसल खुद छापा मारने निकले। अलग-अलग पांच टीमें शहर में संचालित पब और बीवर बार में पहुंची तो हड़कंप जैसी स्थिति देखी गई। टीम ने निर्धारित समय के बाद भी चल रहे बार बंद कराए। रियोन टुकड़ा रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के उपरांत भी 20 से अधिक लोगों की शराब परोसने पर मैनेजर पर प्राथमिक दर्ज करने आदेश दिए गए। राक्ल पच में भी ऐसा ही मिलने पर संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया। आधी रात डेढ़ बजे तक शहर भर में छापे की कार्रवाई जारी थी। ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में संचालित बोयर बार और पव में निधर्धारित समय अवधि के बाद भी शराब परोसे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीएम ने रात 11 बजे जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई। तुरंत पांच टीमों का गठन कर शहर में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया।
Leave a Reply