खेलो से होता है शारीरिक व मानसिक विकास, ख्रिस्त ज्योति अकादमी भगवानपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

भगवानपुर । ख्रिस्त ज्योति अकादमी भगवानपुर हरिद्वार में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम का शुभारंभ कल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  अभिषेक शुक्ला और राजकुमार (CRC) ने दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे छोड़कर किया। इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र पाल और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए इस खेल महोत्सव को छात्रों के समग्र विकास के लिए एक अद्वितीय प्रयास बताया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। जिन्होंने बच्चों और शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इसकी सराहना की। किंडरगार्टन और कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें सभी ने खूब सराहा। बच्चों के जोश और जज्बे को देखते हुए अभिभावक और शिक्षकों में भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

खेल महोत्सव के पहले दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं जैसे 800 मीटर दौड़ (वरिष्ठ लड़के एवं लड़कियां), 600 मीटर दौड़ (वरिष्ठ लड़के एवं लड़कियां), कबड्डी, खो-खो (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ लड़कियां), रिले दौड़, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, और शॉटपुट। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सभी विजेताओं को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और खेल-कौशल को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में जेराल्ड गिल, नरेश, रेखा, मनीषा, ज्योति, जयन और दमन कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में संजय कुमार, नरेंद्र, हरविंदर, आराधना, भास्कर, अंजू, भावना, हर्ष लाल, ऐंसी एलेक्स, आराधना, रितिका, कीर्ति, गौरी, शीबा, पूनम, गौतम मिथुन, रजत, सोनित, मौसम, कीर्ति, और अर्शिया भी उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के माध्यम से न केवल बच्चों में खेल भावना का विकास हो रहा है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व को भी बल मिल रहा है। बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया कि वे हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। ख्रिस्त ज्योति अकादमी परिवार इस आयोजन से बेहद उत्साहित है और आशा करता है कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share