गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, भाकियू (रोड) की मासिक बैठक आयोजित की गई
रुड़की । भाकियू (रोड) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड को किसानों ने स्थानीय समस्याएं बताई। जिसके संबंध में अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समाधान की मांग की गई। प्रशासनिक भवन में आयोजित मासिक बैठक में भाकियू रोड गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि गन्ना मिलों में पेराई शुरू हो चुकी है लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वस्तु के दाम उसकी बिक्री से पहले तय होते हैं लेकिन किसान की यह फसल ऐसी है जिसका भाव तय किए बिना मिलों द्वारा खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग हैं कि गन्ना मूल्य कम से कम 500 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार होने की बात कही और इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी। इसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा गांवों में की जा रही छापामार कारवाई पर रोक लगाने की मांग की। राष्ट्रीय महासचिव विकास शर्मा ने कहा कि किसानों के लगातार विरोध के बाद भी विद्युत स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम सरकार शुरू कर रही है । उन्होंने कहा कि किसान किसी कीमत पर यह मीटर नहीं लगने देंगे। जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कई मिलों में नया पेराई सत्र शुरू हो चुका है लेकिन इकबालपुर शुगर मिल ने 2023-24 का बकाया गन्ना भुगतान अब तक नहीं किया। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द पिछला भुगतान किसानों के खाते में पहुंचना चाहिए। इसके साथ ही सीपीयू द्वारा किसानों और मजदूरों के खिलाफ चालानी कारवाई पर रोक लगाने की मांग भी की। इन सभी मांगों के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुशवाह, युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी,युवा जिलाध्यक्ष मुबारिक अली,मनोज पाल,राकेश अग्रवाल, इकबाल, जावेद, मनोज पाल,अनीस प्रधान, शहजाद कारी आदि मौजूद रहे।