रुड़की । गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी द्वारा इकबालपुर शुगर मिल का निरीक्षण किया गया। मिल प्रबंधन को किसानों का हित देखते हुए शुगर मिल को जल्द से जल्द शुगर मिल में गन्ना पेराई का कार्य करने को कहा गया। मिल प्रबंधन से वार्ता कर कहा की इस समय गेहूं की बुवाई की जा रही है। अधिकतर किसान खेत में खड़ी गन्ने की फसल को काटकर खेत खाली करने के बाद उसमें गेहूं की बुवाई करते हैं। जनपद हरिद्वार की लक्सर तथा उत्तम शुगर मिल दोनों कई दिन पूर्व चल गई थी। वहां के किसान अपना गन्ना वहां की शुगर मिल में डालकर गेहूं की बुवाई करने में लग गए हैं। इकबालपुर शुगर मिल को भी गन्ना पराई का कार्य जितनी जल्दी हो सके शुरू कोई देना चाहिए था। किन्ही कारण से गन्ना प्राय अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों को अपना गन्ना क्षेत्रीय गुड़ चर्खियों में डालना पड़ रहा है। सैनी ने मिल प्रबंधन से कहा कि किसानों को गन्ना सप्लाई करते समय कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने मिल प्रबंधन से किसानों का पिछले साल का गन्ना भुगतान करने को भी कहा गया। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन ने 25 नवंबर के लगभग शुगर मिल में गन्ना पराई का काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply