रुड़की में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर जमाया रंग, भव्य दरबार रहा आकर्षण का केंद्र, भजनों पर श्याम भक्त देर रात तक झूमते रहे
रुड़की । श्री श्याम मित्र मंडल रुड़की द्वारा श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं लाड चाव महोत्सव सहित 36वां द्वादशी मासिक संकीर्तन धूमधाम के साथ दुर्गा चौक मंदिर में मनाया। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 21 किलो ड्राई फ्रूट से बना केक काटा गया। वहीं, देर शाम तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। दुर्गा चौक मंदिर के बाहर आयोजित श्री श्याम मित्र मंडल रुड़की शहर द्वारा 36 वें द्वादशी मासिक संकीर्तन और श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव में सबसे पहले 21 किलो का ड्राई फ्रूट का केक काटा गया और 56 भोग के महा प्रसाद के साथ-साथ अन्य व्यंजनों के द्वारा बाबा श्याम को भोग लगाया गया। कोलकाता के फूलों द्वारा श्याम बाबा का श्रृंगार किया गया। भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। मेरठ मुरादनगर से विशाल मित्तल द्वारा श्याम बाबा के सुंदर छवि का भव्य श्रृंगार किया गया। म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा संगीत और भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी मंडल के द्वारा किया गया। सोनीपत हरियाणा से प्रसिद्ध भजन गायिका साध्वी प्राची सखी और सहारनपुर उत्तर प्रदेश से भजन गायक अंकुश लाडले के द्वारा सुंदर भजनों से श्याम माहौल बनाया जाएगा। भजनों पर श्याम भक्त देर रात तक झूमते नजर आए। मंडल के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा का जन्मोत्सव भव्य ऐतिहासिक मनाया गया है। कार्यक्रम में कई लोगों ने अर्जी लगाई। पावन ज्योति में अपनी आहुति प्रदान की। उन्होंने कहा इस संकीर्तन महोत्सव में शहर के आसपास से कई श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर डा. विनय गुप्ता, सचिन गुप्ता, चेरब जैन, राजेंद्र अग्रवाल एडवोकट, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र पाहुजा, राकेश गोयल एडवोकेट, हरिमोहन बंसल, सुशील शर्मा, रोशन लाल अग्रवाल, राहुल बंसल, अंकुर गोयल, प्रेमचंद अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल, अरविंद कश्यप, दिनेश स्टाइल, नितिन गोयल, योगेश गुप्ता, विनोद कुमार सैनी, दीपक सैनी, योगेश गोयल, अनिल मित्तल, अनिल गोयल, वीरेंद्र मित्तल, सुभाष सक्सेना, प्रिंस शर्मा, अनिल गुप्ता, सचिन शर्मा, अविनाश त्यागी, पंकज सिंघल, सुरेश आनंद,पवन मारवाड़ी, मनोज महेश्वरी,मांगीलाल, अनिल अग्रवाल,अमित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल,मयंक यादव, नरेश बंसल,मयंक गोयल,सोनू गोयल,अजीत गर्ग, वैभव गुप्ता, परग गुप्ता, राजपाल जैन, अजय अग्रवाल, संदीप गुप्ता, रतन सिंह, सुमित सैनी, आशीष वर्मा, सूर्याश आदि शामिल रहे।