Advertisement

राष्ट्रीय इंटर कालेज भलस्वागाज में चाचा नेहरू की जयंती मनाई, पूरे विधालय के छात्रों को भोजन कराया

भगवानपुर / चुड़ियाला । देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय इंटर कालेज भलसवागाज में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य सतीशपाल सिंह ने चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पं जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस पर बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जिन्हें बच्चे बड़े प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते है। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य दिये जाने की जरूरत है ताकि वे भविष्य में समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। बाल दिवस के शुभ अवसर पर विधालय के उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। यह दिन बच्चों के खुशी का प्रतीक है साथ ही उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है। वहीं स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पूरे विधालय के लगभग 900 छात्रों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोजन कराया गया । इस अवसर पर दिग्विजय सिंह,मुकुल चौहान,दुर्वेश त्यागी,अंजू त्यागी,अश्वनी कुमार,राजेश कुमार,अश्वनी कुमार, विश्वास चौधरी,मोहिनी, पंकज कुमार, सुनील राणा, मोनिका,सुरभि,मीनाक्षी,संगीता,गीता रौतेला,बसंतकुमार, मीनू ,माया, प्रशांत त्यागी,नरेश कुमार,संदीप कुमार,प्रमोद राणा,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *