दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
भगवानपुर । शनिवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज के खेल मैदान पर अंडर 17 के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई व पहले दिन 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित करायी गई । जिसमें शनिवार को काॅलेज के प्रधानाचार्य सतीशपाल सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होता है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। शुक्रवार को अंडर में 14 में 60 मीटर दौड़ में विशाल कुमार प्रथम 600 मीटर दौड़ में रितिक कुमार लंम्बी कूद में अभि कुमार ऊंची कूद में राममोहन व गोला-फेंक में निशांत राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को अंडर 17 में 200 मीटर दौड़ में अंशुल प्रथम 400 मीटर में अंशुल प्रथम वंश तोमर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर बालिका वर्ग में ,,वंशिका प्रथम 100 व 200 मीटर में वंदना प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद में रितिका प्रथम स्थान प्राप्त किया चक्का फेंक में उज्जवल राणा प्रथम 1500 मीटर में प्रिंस कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 3000 मीटर में अनुराग ने प्रथम व राजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सीआरसी विनय त्यागी काॅलेज के उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह दिग्विजय सिंह प्रदीप राणा पीटीआई सुनील राणा विश्वास चौधरी अंजू त्यागी सुरभि शर्मा पंकज कुमार दुर्वेश त्यागी आदि मौजूद रहे।