चीनी मिल में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हवन पूजन करने के बाद नए गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत, प्रबंधन ने किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने और समय से भुगतान का दिया आश्वासन

रुड़की / लक्सर । गुरुवार को लक्सर चीनी मिल में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हवन पूजन करने के बाद नए गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हो गई। इस मौके पर प्रबंधन ने गन्ना लेकर आने वाले किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने और समय से भुगतान का आश्वासन दिया।  सुबह चीनी मिल परिसर में क्रेन के पास हवन किया गया। प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह, दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, खानपुर के विधायक उमेश कुमार, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के अलावा लक्सर गन्ना समिति अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नागर, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, डॉ. उमादत्त शर्मा, हुकम सिंह, जयपाल सिंह, कृष्णपाल मुखिया, सतवीर गुर्जर, मास्टर जगमेर सिंह, नितिन प्रधान, राजेश रस्तोगी, प्रधान राजपाल सिंह, नारायण प्रधान, महीपाल सिंह, चौधरी कुशलपाल सिंह, कीरत सिंह, महंत प्रेमदास सहित काफी लोगों ने आहुति डाली। हवन के बाद क्रेन मशीन और मिल के दोनों तोल काटों का भी पूजन किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रबंधक ने किसानों से बातचीत भी की। कहा कि मिल और किसान एक दूसरे के पूरक हैं। प्रबंधन हमेशा की तरह इस साल भी गन्ना लेकर यार्ड में आने वाले किसानों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रख रहा है। उन्होंने किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान अदा करने का भी भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share