Advertisement

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर तैयारी पूरी, मेला क्षेत्र को नौ जोन और 33 सेक्टरों में विभाजित करते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का सौंपी गई नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

हरिद्वार । कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा और यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। 4 एएसपी, 9 सीओ, 22 इंस्पेकटर व थानाध्यक्ष, 64 एसआई व एसएसआई, 14 महिला एसआई व एएसआई, 311 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल, 61 महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस के 2 एसआई, 9 एएसआई व हेडकांस्टेबल, 16 कांस्टेबल, अभिसूचना इकाई के 28 अधिकारी कर्मचारी, बम डिस्पोजल यूनिट व डॉग स्कवायड की 2 टीम, 3 फायर यूनिट, जल पुलिस के 15 जवान, 2 टीम फ्लड प्लाटून, 4 कंपनी पीएसी, आईआरबी व 2 प्लाटून डेढ़ सेक्शन, 1 आंसू गैस स्कवायड, 4 प्रिजन वैन, खोया पाया सेल की 6 महिला कर्मी, 1 टीम एंटी जेबकतरा स्कवायड घाटों व मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। यातायात संचालन में बाधा बनने वाले वाहनों को हटाने के लिए 5 स्थानों पर रिकवरी वैन भी तैनात रहेगी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज ऑडिटोरियम में मेले में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *