केजरीवाल के विचारों और उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगा केजरीवाल विचार मंच: ओ. पी मिश्रा, केजरीवाल विचार मंच की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

हरिद्वार । केजरीवाल विचार मंच के पदाधिकारीयों की एक बैठक देर रात ज्वालापुर में हुई जिसमें अल्मोड़ा, रामनगर में यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की गई। मंच के संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली और प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया की मौजूदगी में सर्वसम्मति से केजरीवाल विचार मंच की कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ नेत्री हेमा भंडारी को संरक्षक बनाया गया। ओपी मिश्रा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष पद पर सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल सती,प्रदेश संगठन समन्वयक सीमा कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, प्रदेश सचिव संध्या चौटाला, प्रदेश सचिव रिहाना परवीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी विपिन खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय समाज ठा. परवीन सिंह,जिला अध्यक्ष देहरादून (परवादून) राजीव तोमर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक आजाद अली ने कहा की रामनगर में बस हादसे की दुखद खबर सुनकर हर कोई दुखी है, इस दुख की घड़ी में मंच परिवार के साथ है और घायलों को उचित उपचार की मांग करते हुए मृतक और घायलों को उचित मुआवजे की मांग करता है ।केजरीवाल विचार मंच का उद्देश्य अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेगा। पूरे प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच का विस्तार किया जाएगा

आज सभी की उपस्थिति में केजरीवाल विचार मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संरक्षक उमा सिसोदिया ने कहा अरविंद केजरीवाल की जनहित की 10 गारंटी योजना और दिल्ली और पंजाब सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाने का कार्य केजरीवाल विचार मंच करेगा। आम आदमी की स्वतंत्र इकाई के रूप में केजरीवाल विचार मंच का गठन किया गया है।
नवनियुक्त संरक्षक हेमा भंडारी एवं अध्यक्ष ओ.पी मिश्रा ने कहा केजरीवाल विचार मंच कि आज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। जल्द ही पूरे प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच का गठन किया जाएगा। पूरे प्रदेश में जनहित कैसे जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। बैठक में राजीव तोमर, अनिल सती, विपिन खन्ना, संजू नारंग, आशीष गॉड सुदेश सैनी, संध्या चौटाला, सीमा कश्यप, अकरम, एडवोकेट नवीन चंचल, पीयूष, प्रवीण, कुमार साइन अशरफ, डॉ मेहरबान अली, संजीव चौहान, आशीष गॉड, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, पवन बर्मन, पवन कुमार धीमान,अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share