कनखल के जियापोता गांव में पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

कनखल । कनखल के जियापोता गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जियापोता निवासी लक्ष्मीचंद के छोटे भाई भरत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 तारीख को उनके भाई घर के बाहर नाले की सफाई कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी बाबूराम, उसका बेटा अमन, मनीष उर्फ मिन्टू, कल्लू उर्फ पल्ली, शुभम, बहू टीना धारदार हथियार लेकर आ धमके। उन्होंने उसे और बड़े भाई के साथ मारपीट कर गाली गलौज शुरू कर दी। बीच बचाव में आई उसकी पत्नी सुमन को भी नहीं बख्शा। आरोप लगाया कि उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई। आरोप है कि रंजिश के चलते उनके परिवार पर हमला किया गया और आरोपी हत्या की धमकी देकर चले गए। दूसरी ओर बाबूराम ने मुकदमा दर्ज कराया कि पड़ोसी सोनू ने गली में रास्ता ऊंचा कर लिया था। इस वजह से उसके बेटे के घर का पानी बाहर नहीं पा रहा है। आरोप है कि उसकी मां रमेशो, पत्नी टीना, भाई मनीष के साथ लक्ष्मीचन्द, अनित, राहुल, नेहा, सोनू, सुमन, भरत सिंह, गुड़िया ने मारपीट कर दी। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share