चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतींश्वरानंद को सौंपा मांगपत्र, हाईस्कूल से कम पास वालों को उद्यान विभाग के माली की तर्ज पर टेक्निकल कार्य करने का प्रस्ताव शासन से भिजवाने की मांग की

हरिद्वार । चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने शनिवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मांग पत्र सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने इस दौरान उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर यतीश्वरानंद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान ने मंत्री को बताया कि कर्मचारियों की पदोन्नति लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ड्रेसर, ओटी सहायक पर 50 प्रतिशत का कोटा समझौता अनुसार, हाईस्कूल से कम पास वालों को उद्यान विभाग के माली की तर्ज पर टेक्निकल कार्य करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना चाहिए। ऋषिकुल और गुरुकुल के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन जीपीएफ के देयकों के समय से न मिलने की कठिनाइयों को देखते हुए डीडीओ कोड बहाल किये जाने, स्टाफ नर्सेज की भांति पौष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता दिए जाने के लिए मंत्री ने तत्काल सचिव आयुष, और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जल्द निराकरण के लिए कहा गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *