शहर से देहात तक अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज, मुल्क की सलामती और अमन-चैन कायम रहने की मांगी दुआ

रुड़की । अलविदा जुमे की नमाज नगर से लेकर देहात तक विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। लोगों ने नमाज के बाद खुदा की बारगाह में हाथ बुलंद कर अमन शांति की दुआ मांगी। उलेमाओं ने नमाज से पहले भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

रमजान के 29 रोजे शुक्रवार को पूरे हो गए। रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए मस्जिद प्रबंधन समितियों ने टेंट आदि लगाकर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की थी।
विभिन्न मस्जिदों में उलेमाओं ने कहा कि कोई भी समाज या देश नफरत के रास्ते पर चलकर कभी भी तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए सभी को चाहिए कि समाज में मोहब्बत का माहौल पैदा करें। एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। ईद उल फितर र के मौके पर सभी को चाहिए कि अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें। खासतौर से गैर मुस्लिम पड़ोसियों को ईद की खुशियों में शामिल करें।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *