पुलिस की सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए, कोहरे के दौरान वाहनों के हादसों को रोका जाए
झबरेड़ा । पुलिस की सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए। ताकि कोहरे के दौरान वाहनों के हादसों को रोका जाए। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से गन्ना सप्लाई करने के लिए आते हैं। सर्दी का मौसम में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में घना कोहरा होने पर सड़कों पर आने जाने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। इसलिए सड़क सुरक्षा को लेकर रिफ्लेक्टर लगाए गए।