22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, कार्यक्रम में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रहेंगे मुख्य अतिथि

रुड़की । भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से ब्राह्मण प्रतिभा तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 22 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। शनिवार को आदर्शनगर स्थित एक वेंक्वैट हॉल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण प्रतिभा एवम मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन 22 सितंबर को श्री गार्डन वैक्वेट हाल में आयोजित किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक हर्ष (पीजी) कॉलेज, रायसी के प्राचार्य डॉ. राजेश पालीवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत तथा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम सह संयोजक, संस्था के सह महामंत्री सुधांशु वत्स ने बताया कि आईएएस, पीसीएस, आईआई टी, एनआईटी, आईआईएम, एमबीबीएस, बीएएमएस, सीडीएस आदि में चयनित प्रतिभाओं को भी समारोह में अलंकृत किया जायेगा। 2024 में पी-एचडी की उपाधि प्राप्त शोधार्थियों और राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर खेलकूद अथवा अन्य प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। महामंत्री अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया है। बिट्टू शर्मा, शोभित गौतम, प्रवीण शर्मा, सतीश कौशल, दीपा कौशिक, धर्मवीर पिंकी, दीपक भारद्वाज एडवोकेट, संदीप शर्मा, प्रणव कौशिक, प्रदीप भार्गव, प्रशांत कपिल, धर्मबीर शर्मा फौजी, सुजल कौशिक, शिवकुमार भारद्वाज, आचार्य राजीव शर्मा, गौरव रत्न शर्मा, राहुल शर्मा, अनुज शर्मा, वंश भारद्वाज, पंकज गौड़, संचित शर्मा, आदित्य शर्मा, श्रद्धा हिंदू, नितिन गौतम, रामकुमार शर्मा, गौरव वत्स, आदित्य शर्मा गोनू, सागर गौतम, राजीव शर्मा प्रेमकुंज, रमेश चंद जोशी, अतिन शर्मा, उज्ज्वल शर्मा, लक्ष्य शांडिल्य, आकर्षित शर्मा, दीपक शर्मा, अभिनव वत्स आदि को संयोजक मंडल में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share