मेयर गौरव गोयल ने इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया, कहा इंटरलॉकिंग सड़कें एवं पक्की सड़कों का जाल पूरे नगर निगम क्षेत्र में बिछाया जाएगा

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने शिवपुरम् में बन रही इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर मेयर गौरव ने कहा कि किसी भी वार्ड में निर्माण कार्य में कमी नहीं आएगी तथा इंटरलॉकिंग सड़कें एवं पक्की सड़कों का जाल पूरे नगर निगम क्षेत्र में बिछाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे हैं जहां क्षतिग्रस्त अथवा पक्की सड़कें नहीं है,उनकी प्राथमिकता है कि वहां पर सड़क निर्माण का कार्य बेहतर तरीके से हो तथा वहां के वार्डवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए चुनावी वायदों के अनुसार विकास के तमाम कार्यों को क्रमबद्ध रूप से पूरा कराया जाएगा।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मांगेराम चौधरी ने कहा कि उनके वार्ड में पक्की सड़कों तथा नालियों की अधिक आवश्यकता है और यहां पर वर्षा ऋतु में जल समस्या भी उत्पन्न हो जाती है,जिसके लिए उनके प्रयास लगातार जारी है।वार्डवासियों की दिक्कतों को देखते हुए उनके द्वारा प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं।इस अवसर पर सोनू कुमार,उमेश चंद,विकास सैनी,केशव शर्मा,मनोज कुमार,नसीब सिंह,त्रिलोक सिंह,बलवीर सिंह,सुधीर सैनी,शंभू दत्त,महेश भट्ट आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *