खानपुर विधायक चैंपियन और झबरेड़ा विधायक कर्णवाल के दिल मिले, गणतंत्र दिवस पर दोनों की विशेष मुलाकात
रुड़की । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच करीब एक साल से चली आ रही दुश्मनी अब पूरी तरह खत्म हो गई है।ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, रविवार को खानपुर विधायक खुद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के रुड़की स्थित आवास पर पहुंचे। यहां दोनों विधायकों के हाथ ही नहीं मिले बल्कि माना जा रहा है कि दिल भी मिल गए हैं। यह पहला मौका है जब सार्वजनिक कार्यक्रम के अलावा झबरेड़ा विधायक के घर पर दोनों विधायकों ने वार्ता की है। हालांकि जब पिछली दफा मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से दोनों विधायकों के बीच वार्ता हुई थी। उस समय झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के देहरादून स्थित आवास पर चैंपियन पहुंचे थे दोनों ने एक सुर में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने की बात कही थी लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर से दोनों विधायकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई और मामला हाई कोर्ट से लेकर कोतवाली तक पहुंच गया था। यही नहीं झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने खानपुर विधायक के खिलाफ रुड़की कोतवाली में एससीएसटी समेत कई धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद माना जाने लगा था कि मामले में खानपुर विधायक की गिरफ्तारी हो सकती है। लेकिन इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खानपुर विधायक चैंपियन ने भाजपा का साथ देकर डेमेज कंट्रोल का प्रयास किया। अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन शाम करीब 4:00 बजे खानपुर विधायक चैंपियन, विधायक देशराज कर्णवाल के रुड़की स्थित आवास पर पहुंचे हैं। जहां दोनों ने गरमजोशी से एक दूसरे को गले लगाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले एक साल से दोनों के बीच चली आ रही दुश्मनी गणतंत्रता दिवस पर दोस्ती में बदल गई है। माना जा रहा है कि अब दोनों पहले की तरह है एक दूसरे के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे। हालांकि दोनों विधायकों के दिल मिलने से कुछ नेताओं मैं एक तरह से खलबली है। वह नहीं चाहते थे कि दोनों विधायक एक दूसरे का सम्मान करें और इन दोनों के दिल मिले।